Sep 10, 09:14 pm
http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttarpradesh/4_1_6713327_1.html
-पत्नी ने परिजनों के साथ मिलकर विजयनगर थाने में दर्ज कराया दहेज का मुकदमा
-एसएसपी ने दिये जांच के आदेश
गाजियाबाद, जागरण संवाद केंद्र
पति व ससुरालियों पर दहेज के मुकदमे आए दिन दर्ज कराए जाते हैं। ज्यादातर मामलों में ससुराल पक्ष के लोग विवाहिता को परेशान करते हैं। लेकिन, अब कुछ मामलों में मायके पक्ष के लिए दहेज का मुकदमा हथियार बन गया है। शुक्रवार को विजयनगर थाना क्षेत्र के सेक्टर-12 निवासी कंप्यूटर व्यवसायी एक युवक ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रघुबीर लाल से इंसाफ की गुहार लगाई। उसने पत्नी से मुक्ति दिलाने व मायके वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
एसएसपी को लिखे शिकायत पत्र में युवक ने बताया कि उसकी शादी 19 जून 2010 को प्रताप विहार सेक्टर-1 निवासी युवती से हुई थी। वह हनीमून के लिए कश्मीर गए थे। लेकिन, कश्मीर में उसके मोबाइल पर धमकी भरे फोन आने लगे। उसने जब पत्नी से इस संबंध में पूछा तो पत्नी ने स्वीकार किया कि उसका एक प्रेमी भी है। युवती का कहना था कि वह प्रेमी के साथ रहना चाहती है। इस पर पति ने समझाया कि यदि प्रेमी के साथ रहना था तो शादी क्यों की? इतना समझाने पर पत्नी मान गई। पति ने भी खुश होकर पत्नी को एक लाख रुपये की शॅापिंग कश्मीर में ही कराई। लेकिन, आरोप है कि इस बीच भी पत्नी लगातार फोन से प्रेमी के संपर्क में रही। पति ने इसकी शिकायत अपने ससुरालियों से भी की। इसके बावजूद प्रेमी व प्रेमिका में बातचीत का सिलसिला जारी रहा। एक दिन पत्नी की ससुरालियों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इस पर वह मायके चली गई। अब लड़की के मायके वालों ने विजयनगर थाने में पति के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज करा दिया। शुक्रवार को पीड़ित पति ने पत्नी से छुटकारा व मायके वालों पर कार्रवाई की मांग की। आरोप है कि उसके ससुरालिये समझौते के नाम पर उससे पच्चीस लाख रुपये मांग रहे हैं। एसएसपी ने दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।