19 Sep 2008, 0015 hrs IST,एजेंसियां
विदिशा: मध्य प्रदेश के विदिशा ज़िले में मामूली विवाद को लेकर यहां एक स्कूली छात्रा को उसके घर पर स्कूल की ही तीन अन्य छात्राओं ने जला पुलिस ने बताया कि सतपांडा सराय गांव में एक सरकारी स्कूल की सातवीं कक्षा की छात्राएं विनीता और दीपा नौवीं की छात्रा सोनम के साथ मिलकर बुधवार को किसी अन्य छात्रा को बुरी तरह पीट रही थीं कि इसी बीच निधि धाकड़ नाम की छात्रा ने बीच में पड़कर उनसे ऐसा नहीं करने का अनुरोध किया। इससे गुस्साई तीनों छात्राओं ने मिलकर निधि को पीटना शुरू किया। वह उनके चंगुल से छूटकर अपने घर भागी लेकिन तीनों ने उसका पीछा नहीं छोड़ा। तीनों छात्राओं ने निधि के घर घुसकर उसे अकेला देख उसके घर में रखा मिट्टी का तेल उस पर डाल दिया और आग लगाकर भाग गईं। चीख-पुकार और धुएं की वजह से पड़ोसी मौके पर पहुंचे और उन्होंने एक कंबल से धू-धू कर जलती निधि को बचाने का प्रयास किया और उसके किसान पिता को सूचना दी। छात्रा के पिता ने उसे तुरंत सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया जहां उसकी मौत हो गई। दोषी छात्राओं के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है। पोस्टमॉर्टम के बाद निधि का शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। |
No comments:
Post a Comment