Woman implicates 4 and 8 year young kids in a dowry harassment (criminal) case.
Now these kids are having to make rounds of courts.
18 Jul 2007, 1546 hrs IST
कानपुर (भाषा) : 4 साल का विशाल व 8 साल का अजय स्कूल जाने के बजाए आजकल कोर्ट कचहरी के चक्कर लगा रहे हैं क्योंकि उनकी भाभ
ी दीपा ने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ-साथ इन दोनों मासूम बच्चों के खिलाफ भी दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज करा दिया।
पुलिस इन बच्चों की तलाश में छापे मार रही है। उधर, इस बारे में कानपुर परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) एच. एच. शुक्ला का कहना है कि मामले की तहकीकात की जा रही है। हम यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि पुलिस से कहां चुक हुई। गोविन्द नगर पुलिस के अनुसार कोर्ट के निर्देश पर 29 जून 2007 को दीपा ने दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें कहा गया कि सास-ससुर, पति अभिनय और देवर विशाल
व अजय ने दुकान के लिए 50 हजार रुपये मांगे थे। रुपये न दिए जाने पर पूरा परिवार उसको मानसिक व शारीरिक रूप से उत्पीड़न करने लगे।
रिपोर्ट में कहा गया कि 2 दिसम्बर 2006 को पति अभिनय, ससुर रमेश, सास शांति व देवर विशाल व अजय ने गालियां दी और मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जलाने की धमकी दी। उधर, कानपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसएसपी अभय कुमार प्रसाद का कहना है कि चुंकि यह मामला कोर्ट के आदेश के बाद दर्ज किया गया और रिपोर्ट में शामिल अभियुक्तों में बच्चों की उम्र का कोई जिक्र नहीं है इसलिए पुलिस उन्हें तलाश कर रही है|
पुलिस इन बच्चों की तलाश में छापे मार रही है। उधर, इस बारे में कानपुर परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) एच. एच. शुक्ला का कहना है कि मामले की तहकीकात की जा रही है। हम यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि पुलिस से कहां चुक हुई। गोविन्द नगर पुलिस के अनुसार कोर्ट के निर्देश पर 29 जून 2007 को दीपा ने दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें कहा गया कि सास-ससुर, पति अभिनय और देवर विशाल
व अजय ने दुकान के लिए 50 हजार रुपये मांगे थे। रुपये न दिए जाने पर पूरा परिवार उसको मानसिक व शारीरिक रूप से उत्पीड़न करने लगे।
रिपोर्ट में कहा गया कि 2 दिसम्बर 2006 को पति अभिनय, ससुर रमेश, सास शांति व देवर विशाल व अजय ने गालियां दी और मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जलाने की धमकी दी। उधर, कानपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसएसपी अभय कुमार प्रसाद का कहना है कि चुंकि यह मामला कोर्ट के आदेश के बाद दर्ज किया गया और रिपोर्ट में शामिल अभियुक्तों में बच्चों की उम्र का कोई जिक्र नहीं है इसलिए पुलिस उन्हें तलाश कर रही है|
No comments:
Post a Comment