Sunday, June 6, 2010

Women involved in kidnapping and rape of a 15yr girl

Four women kidnap and arrange for rape of a minor girl

किडनैपिंग और रेप के मामले में चार महिलाएं गिरफ्तार
5 Jun 2010, 1428 hrs IST,टाइम्स न्यूज नेटवर्क 
http://navbharattimes.indiatimes.com/articleshow/6014493.cms


अहमदाबाद ।। किडनैपिंग और रेप के एक मामले में पुलिस ने चार महिलाओं को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि इन चारों महिलाओं ने 15 साल की एक ल
ड़की को किडनैप करके उसे एक युवक के हवाले कर दिया जिसने उसके साथ बार-बार रेप किया।

लड़की के पिता द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत के मुताबिक राणिप की रहने वाली शोभा, शिवम, मुन्नी और सोमती ने नौकरी का लालच देकर 31 मई को उनकी बेटी का अपहरण कर लिया। उसके बाद वे उसे तिलक पासी नाम के एक युवक के पास ले गईं जो छह महीने पहले अहमदाबाद से आया था। वह लड़की को ड्राइव-इन रोड पर एक होटल में ले गया और उसे एक दिन बंधक बनाए रखा। 24 घंटे में उस युवक ने लड़की के साथ पांच बार रेप किया। अगले दिन 1 जून को लड़की को बाइक पर राणिप जीएसटी रेलवे क्रॉसिंग ले जाकर उसने छोड़ दिया। लड़की घर लौट आई।

साबरमती के पुलिस इंस्पेक्टर बी.आर. डेर ने कहा कि हमने जांच की और चारों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। इन महिलाओं ने अपराध कबूल करते हुए कहा है कि जल्द पैसा बनाने की इच्छा से उन्होंने ऐसा किया।


No comments:

Post a Comment